Rajim, Chhattisgarh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/03/03-Navapara-Rajim-CG.jpg)
शिवरात्री के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ सरकार राज़िम में मागि कुंभ मेला आयोजित करती है इस बार 7 दिवसीय संत समागम कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके के द्वारा हुआ जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से धार्मिक प्रभाग के संयोजक बीके नारायण और नवापारा सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके पुष्पा भी शामिल हुई। बीके नारायण ने अपने वक्तव्य में कहा कि इतनी भक्ति करने के बावजूद भी आज व्यक्ति शाश्वत सुख, शांति से कोसो दूर है और अगर वास्तव में उसे खुशहाल जीवन जीना है तो उसे जीवन में आध्यात्म और राजयोग ध्यान को सम्मिलित करना होगा। राज्यपाल ने आस्था, धर्म और संस्कृति के इस मिलन पर सम्मिलित होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी अतिथियों का शॉल व गुलदस्तों से सम्मान किया।