Rajim, Chhattisgarh
छ.ग. राजिम के नवापारा में 15 दिनों तक चलने वाले राजिम पुन्नी मेले में ब्रह्माकुमारीज़ आमंत्रित हुए, इस मेले में महानदी संगम पर छ.ग. सराकर द्वारा हर शाम नदी पर्यावरण व संरक्षण हेतु गंगा आरती की जा रही है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संस्था के धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बीके नारायण एवं राज़िम क्षेत्र की प्रभारी बीके पुष्पा विशेष रुप से शामिल हुई और महाआरती की।
इस अवसर पर बीके पुष्पा ने आध्यात्मिकता की शक्ति से प्रकृति, वनों का संरक्षण व पोषण करने के लिए परमात्मा के द्वारा सिखाए जा रहे राजयोग का प्रयोग करने की बात कही।