Rajgarh, Madhya Pradesh
1 min readमतदान करना जागरूक समाज की पहचान है और अपने मत का सही प्रयोग कर देश के विकास में योगदान देना हर नागरिक की ज़िम्मेवारी है, इन बातों को ध्यान में रखते हुए म.प्र के राजगढ़ में ज़िला कलेक्टर द्वारा राजगढ़ स्टेडियम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्था को भी आमंत्रित किया गया था।
इस मौके पर गरबा नृत्य के साथ-साथ मतदान से संबंधित प्रश्नों का उत्तर भी आयोजित किया गया जिसमें बीके सुरेखा और बीके इंदिरा को जिला कलेक्टर द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब देने पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया अंत में सभी को मतदान जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई।