Raipur, Chhattisgarh
छ.ग. नया रायपुर के शांति शिखर में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 83वीं शिवजयंती हर्षाल्लास के साथ मनाई गई, इस अवसर पर रायपुर क्षेत्र की निदेशिका बीके कमला, चौबे कॉलोनी सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सविता समेत ज़ोन की सभी बीके बहनें ने शिवध्वजारोहण कर एवं केक काटकर सभी को बधाई दी। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों से सच्चाई एवं अच्छाई के मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा भी कराई गई।