Raipur, Chhattisgarh
छ.ग. रायपुर में ब्रह्माकुमारीज़ के राजनीतिज्ञ प्रभाग द्वारा विधानसभा रोड स्थित शांति सरोवर में मंत्रियों एवं विधायकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महन्त, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक तथा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित समस्त मंत्रियों और विधायकों की टीम शामिल हुई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि ब्रह्माकुमारी संगठन नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की स्थापना की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में रायपुर ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला, संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्यवक बीके हेमलता, भिलाई सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके आशा समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनों ने आए हुए सभी मंत्रियों एवं विधायकों का स्वागत पगड़ी पहनकार व ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मान किया।
छत्तीसगढ़.. आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परम्पराओं से अत्यन्त भरपूर राज्य है, इसका विकास नैतिक और आध्यात्मिकता के आधार हो.. ताकि यह राज्य सारे देश के लिए रोल मॉडल बन सके.. ये बात कही बीके मृत्युंजय ने.. आगे.. बीके कमला ने भी सभी का स्वागत अपने शब्दों द्वारा किया।
शांति सरोवर में सभी आए हुए महमानों की भोजन की व्यवस्था भी की गई थी, जिसके पश्चात् कई विशिष्ट जनों ने संस्थान में हुए अपने अनुभवों को साझा किया।