Raipur, Chhattisgarh

संस्कार निर्माण में महिलाओं का योगदान विषय पर रायपुर के चंपारण में कार्यक्रम आयोजित हुआ संस्थान में धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बीके नारायण ने शांति की परिभाषा बताते हुए कहा… की शांति बाह्य जगत से नहीं मिलती, अपितु जब हम आतंरिक जगत में सत्य की ओर अग्रसर होते हैं तब यह स्वत ही प्राप्त होती है…
कार्यक्रम के दौरान बीके सदस्यों में नवा पारा सेवा केंद्र की संचालिका बीके पुष्पा, गुरुग्राम से बीके माखन, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शकुंतला तो वही विशिष्ठ अतिथियों में पूर्व सरपंच हेमलता, ग्राम की सरपंच पुष्पा साहू मुख्य रूप से मौजूद रही कार्यक्रम की समाप्ति गहन शांति की अनुभूति से हुई।