Raipur, Chhattisgarh
1 min readसंस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका रहीं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी ने अपने नाम के स्वरूप ही विश्व के कोने कोने को आलौकित किया है उनके निर्देशन में देश-विदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिससे लाखों लोगों के जीवन में अद्भुत परिवर्तन आया है ऐसी प्रेरणास्त्रोत दादी जी के श्रद्धांजलि दिवस पर अनेक सेवा स्थानों पर विभिन्न आयोजनों के ज़रिए दादी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई है संस्थान के मुख्यालय शांतिवन के अलावा बात करें रिट्रीट सेंटर्स की तो रायपुर के शांति सरोवर में क्षेत्रीय संचालिका बीके कमला ने दादी जी की विशेषताओं का वर्णन कर उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया तथा स्नेहपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।