Raipur, Chhattisgarh

आयोजन से पूर्व प्रदेश की 34 कुमारियों ने अपना जीवन आध्यात्मिक सेवा अर्थ समर्पित किया, जहां मंच में सभी कुमारियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दादी जानकी से आशीर्वाद लिया और ईश्वरीय मार्ग पर निःस्वार्थ भाव से सेवा कर अपना जीवन सफल करने का संकल्प लेते हुए प्रतिज्ञा की। शांति सरोवर की ओर से इस दिव्य समर्पण समारोह में मौजूद मुख्यालय के वरिष्ठ सदस्यों ने इन बीके बहनों को समर्पित जीवन की शुभकामनाएं दी। जिसके पश्चात् सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी विशेष आयोजन रहा जहां गीत-संगीत-नृत्य की प्रस्तुति एवं दादी जानकी पर सुन्दर नृत्य नाटिका छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात् दादी जानकी जी रायुपर से विशेष विमान पर त्रिदिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंच गई है उनके स्वागत सतकार की तस्वीरें आपके टेलीविज़न स्क्रीन पर दिखा रहे है।