Raipur, Chhattisgarh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/05/03-Shanti-Sarovar-Raipur-1.jpg)
माउण्ट आबू के इन्टरनेशनल माइण्ड व मेमरी मैनेजमेंट ट्रेनर बीके शक्ति राज ने बताया कि हमारे जीवन में खुशियां बहुत हैं लेकिन हम उसका पासवर्ड भूल गए हैं, कई लोग खुशी को भविष्य में ढूंढते रहते हैं, जो ठीक नहीं है, भूतकाल सपना है, भविष्य काल कल्पना है किंतु वर्तमान अपना है इसलिए वर्तमान में हर छोटी सी छोटी चीज़ में खुशियां ढूंढने का प्रयास करें।
दरहसल रायपुर के शांति सरोवर में पासवर्ड ऑफ हैप्पीनेस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका शुभारम्भ छ.ग. राज्य के महालेखाकार राजीव कुमार, रायपुर की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला तथा मुख्य वक्ता बीके शक्तिराज ने दीप जलाकर हुआ, इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को कुछ गतिविधियां कराकर खुश रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं बीके कमला ने भी कार्यक्रम के प्रति अपने विचार व्यक्त किया।