Patia, Bhubaneswar, Odisha

भुवनेश्वर के पटिया स्थित अमृत भवन केंद्र का केक काटकर एवं दीप जलाकर धूम धाम से मनाया गया 10वा वार्षिक समारोह. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ओडीएम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष डॉ. सत्यब्रता मिनाकेतन, प्रोफेसर राज किशोर मिश्रा, एमबीसी टीवी के निदेशक विश्वनाथ सतपथी, डॉ. एसबी ओगाले रहे उपस्थित. भुनेश्वर सबजोन प्रभारी बीके लीना समेत बीके कल्पना, बीके इंदु, बीके विजया भी हुई शामिल।