Odisha
ओड़िशा के खोरदा स्थित हरिदामादा में डिवाइन रिट्रीट सेन्टर की दूसरी वर्षगांठ पर भी भव्य रुप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भुवनेश्वर सबज़ोन से जुड़े 5 हज़ार से अधिक सदस्यों ने कार्यक्रम में सहभागिता की, वहीं मुख्य रुप से आए पूर्व सूचना आयुक्त डी.एन. पाढी, पूर्व आई.आर.एस. अमिया के. पटनायक, आई.एफ.एस देबब्रता स्वैन, भुवनेश्वर सबज़ोन प्रभारी बीके लीना समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में सभी मौजूद अतिथियों समेत अन्य लोगों ने राजयोग का गहन अभ्यास किया, जिसके बाद बीके बहनों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए ईश्वरीय सेवाओं का विस्तार करने की बात कही।