Odisha

ओड़िशा के राउरकेला में कोएल नगर सेवाकेन्द्र पर बच्चों के लिए फ्लाइंग एंजेल्स विषय पर आयोजित समर कैम्प में बीके बबुला ने बच्चों को प्रणायम, आसन तथा मुद्राओं की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी। साथ ही पानी तथा स्वस्थ भोजन लेने के लाभों से भी अवगत कराया। इस समर कैम्प के दौरान बच्चों ने राजयोग के अभ्यास द्वारा अध्ययन की क्षमता को बढ़ाने के गुर सीखे, तो वहीं शिक्षा में भयमुक्त बनने के लिए प्रति दिन इसका अभ्यास करने का संकल्प लिया।
शिविर में बीके बीरेन्द्र, बीके स्वाती तथा बीके बबुला की मुख्य भूमिका रही, जहाँ उन्होंने बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित कर, विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया।