Neemuch, Madhya Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/11.-Neemuch-MP-4.jpg)
मध्यप्रदेश के नीमच में राष्ट्र खुशहाली के लक्ष्य से महिलाओं एवं कुमारियों के लिए राजयोग मेडिटेशन निजी, पारिवारिक एवं अनेकानेक सामाजिक एवं राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान विषय पर शिविर रखा गया। कार्यक्रम में नीमच सबज़ोन प्रभारी बीके सविता ने बताया कि राजयोग एक ऐसी तपस्या है, जिसमें मित्रता एवं शत्रुता के भाव से परे रहकर सर्व के प्रति सदा शुभभाव स्वतः समाया रहता है। वहीं शिविर के संयोजक बीके सुरेन्द्र ने राजयोग की विभिन्न अवस्थाओं एवं उससे होने वाले लाभ बताए।