Neemuch, Madhya Pradesh
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हेल्पिंग हैण्ड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिलाओं के लिए म.प्र. के नीमच में रन फॉर फिट मैराथन दौड़ आयोजित की गई जिसके समापन समारोह में सबज़ोन प्रभारी बीके सविता को हेल्पिंग हैंण्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया, इस समारोह में नगरपालिका अध्यक्षा नीता दुआ एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश की धर्मपत्नी सपना जैन ने बीके सविता को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया।