Mandsaur, Madhya Pradesh
शुगर से पीड़ित रोगियों का मेडिटेशन, आध्यात्मिक विचारों एवं सात्विक भोजन से उपचार करने के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर में मधुमेह शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से आए बीके डॉ वत्सलन नायर ने मधुमेह को कंट्रोल करने की विधि बताई और रोगियों का उपचार किया जिसकी अतिथियों ने सराहना की।
डॉ. वत्सलन नायर ने सभी रोगियों को 12 घंटे में शुगर कंट्रोल करके दिखाया जिससे प्रभावित होकर सभी ने अपने आहार और व्यवहार को सुधारने का संकल्प लिया और अपने अनुभव हमारे साथ साझा किए।
अंत में नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार द्वारा भगवान पशुपतिनाथ का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर मंदसौर यूनिवर्सिटी के कुलपति नरेंद्र नाहटा, दशपुर जागृति संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र पुराणिक, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके समिता मुख्य रूप से मौजूद रहीं।