Mandsaur, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित ब्रह्माकुमारिज के तलेरा विहार कॉलोनी सेवाकेंद्र के आत्म कल्याण भवन में आपका स्वस्थ्य आपके हाथों में विषय के तहत कार्यक्रम का आगाज किया गया जिसमे मुख्य अतिथियों में मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, स्थानीय सिविल हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. राठौर, महेश्वरी नर्सिंग होम से सर्जन डॉ. गोविन्द छापरवाल, चेलावत हॉस्पिटल से कार्डियोलोजीस्ट डॉ. शुभम चेलावत, कार्डियोलोजीस्ट डॉ. सुरेश जैन ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स देने के साथ सदैव सकारात्मक रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में आगे संस्था के मेडिकल प्रभाग की जोनल कोर्डिनेटर एवं इंदौर के ओम शांति भवन से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा ने विषय के अंतर्गत सभा को मार्गदर्शित किया साथ ही अपने खानपान पर ध्यान देने तथा शारीरिक व्यायाम एवं मानसिक तनाव को दूर करने के लिए ध्यान करने का आह्वान किया।