Mandla, Madhya Pradesh
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/09/3-2.jpg)
तनावमुक्ति प्रबंधन कार्यक्रम म.प्र. के मण्डला सेवाकेंद्र के द्वारा 35वीं बटालियन में पुलिस कर्मियों के लिए विशेष आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने शब्दों के द्वारा बहनों का स्वागत और सत्कार किया तथा मण्डला सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ममता ने सभी को तनावमुक्त जीवन जीने की विधि से अवगत कराते हुए स्वयं की व परमात्मा की सत्य पहचान दी।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पड़ाव सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ओमलता ने बताया कि जब हमारा मन एकाग्र होता है तब हम किसी भी कार्य को सही ढ़ंग से और सही समय पर कर सकते हैं जो कि राजयोग से ही संभव है अंत में कई पुलिस अधिकारियों को बहनों ने ईश्वरीय सौगात भेंट की तथा मन को सशक्त और तनावमुक्त बनाने के लिए राजयोग सिखने का आहवान किया।