Madhya Pradesh

इंदौर के ओम् शांति भवन में युवाओं के लिए अल्टिमेट पावर टू इम्पावर विषय पर कार्यशाला जोन संचालिका बीके आरती, माउंट आबू से आए बीके ललित, बीके आशा ने दीप जलाकर किया शुभारंभ बीके ललित ने बताया कि अष्ट शक्तियों की प्राप्ति होती है राजयोग से वहीं बीके आरती ने कहा कि ईश्वरीय ज्ञान से बुद्धि में आती है दिव्यता अहमदाबाद से आयी नवरंगपुरा सेवाकेंद्र की संचालिका बीके ईशिता ने सभी को कमेंट्री द्वारा कराया राजयोग का अभ्यास।