Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित डोंगरे नगर सेवा केंद्र पर ग्रीष्मकालीन शिविर गुजरात की एम एस यूनिवर्सिटी के निदेशक योगाचार्य दुशयंत मोदी, नयना मोदी, जिला वन मंडल अधिकारी प्रफुल्ल फुलझेले समेत सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सविता ने दीप जलाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ दुशयंत मोदी ने बच्चो को योगाभ्यास कराते हुए कहा कि हमारे व्यक्तिव निर्माण में सबसे अधिक प्रभाव विचारों का होता है वही प्रफुल फुलझेले ने पढाई के साथ आध्यत्मिक शिक्षा का होना भी बताया जरुरी अंत में बीके सविता ने कहा की विद्यार्थियो कें चारित्रिक एवं नैतिक उन्नति द्वारा सकारात्मक परिवर्तन लाकर संपूर्ण व्यक्तित्व विकास करना ही इस शिविर का है मुख्य उद्देश्य।