Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के जबलपुर नेपियर टाउन के शिव स्मृति भवन सभागार में केसरीनाथ पांडेय द्वारा लिखित तीन किताबों मोड़ा मोड़ी बाल लघु कथा, किशोर उत्सव कविता एवं हमारो अपनो मध्य प्रदेश कृतियों का विमोचन किया गया। यह आयोजन जबलपुर की प्रतिष्ठित संस्था पाथेय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि जबलपुर नेपियर टाउन की प्रभारी बीके भावना, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राजकुमार सौमित्र, विशिष्ठ अतिथि डॉ. अनामिका तिवारी के कर कमलों से किया गया है। इस अवसर पर बीके भावना ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में कविता और कथाओं का महत्व है। इसे संजोए रखना चाहिए। गौरतलब है कि केसरी प्रसाद पांडेय लम्बे समय से ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़े है।