Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश ग्वालियर के माधवगंज सेवाकेन्द्र पर इंटरनेशनल मदर्स डे, नर्स डे तथा इंटरनेशनल डे ऑफ़ फैमलिज़ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित विभिन्न हॉस्पिटल की अनेक नर्सिज़, मदर्स समेत कई अन्य लोगों को लश्कर की प्रभारी बीके आदर्श, बीके डॉ. गुरचरण ने कार्य व्यवहार में आते हुए हर के को दुआ देने तथा उनसे दुआएं लेनी की बात कही।