Madhya Pradesh

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय मुख्यालय राजयोग भवन, भोपाल में पिछले सात दिनों से चल रहे संस्कार सृजन समर कैंप का समापन हो गया। यह समापन सत्र मातृत्व दिवस के रूप में मनाया गया। इस समापन सत्र में बच्चों के अलावा उनके माता-पिता भी उपस्तिथ थे। बतौर मुख्यातिथि दूरदर्शन केन्द्र के कार्यक्रम निदेशक, भोपाल जोन की निदेशक बीके अवधेश ने कहा कि बच्चों के अन्दर संस्कार का बीजारोपण ही उनकी जिन्दगी संवारना है। कार्यक्रम में बच्चों ने कैम्प के अनुभवों को भी शेयर किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चो को पुरस्कृत किया गया।