Madhya Pradesh

इसी तरह इंदौर के छावनी सेवाकेन्द्र पर भी नौनिहालो के व्यक्तित्व विकास के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इसमें एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल की इंदौर की प्राचार्य प्रतिभा कनुगो, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरोटा के प्राचार्य योगेश कनुंगो, महिला प्रभाग की इंदौर जोनल कोआर्डिनेटर बीके सुमित्रा, दिव्य जीवन कन्याछात्रावास की राजयोग शिक्षिका बीके वासुमति समेत कई लोग उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस बाल संस्कार शिविर ने प्रतिभागी बच्चो को सम्बोधित करते अतिथियों ने कहा कि जीवन में संस्कार धारण करना ही शिक्षा का मूल उददेश्य है। बच्चों को प्रतिदिन सकारात्मक चिंतन करने की भी सलाह दी। दंत चिकित्सक डॉ. प्रियंका अरोरा ने बच्चों से दांतों की देखभाल के तरीके बताये।