Madhya Pradesh

कटंगा कालोनी सेवाकेन्द्र पर बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए बाल व्यक्तित्व विकास शिविर”उमंग- २०१८” का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने सहभागिता की।
बच्चों को अच्छा इंसान बनने के लिए भी प्रेरित करते है अच्छे संस्कार.. ये कहना था, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके विमला का… अपनी शुभ आशाओं से बच्चों को परिपूर्ण करने के लिए अतिथि के रुप में आए पार्षद अमित अग्रवाल ने कहा कि जीवन मूल्य व नैतिक मूल्य से श्रेष्ठ संस्कारों का निर्माण होगा।
7 दिवसीय इस शिविर में मेमरी मैनेजमेंट, टाइम मेनेजमेंट, एकाग्रता तथा अनुशासान आदि विषयों पर बीके लीज़ा ने राजयोग का अभ्यास कराया। वहीं कई गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिया.. साथ ही इस कैम्प के दौरान हुए अनुभवों को भी साझा।