Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के कटनी में सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आध्यात्मिक रहस्य विषय पर प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा से आयीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विद्या ने कहा कि वर्तमान समय परमात्मा शिव हम ज्ञान अर्जन करने वाली आत्माओं को जीवन रूपी मार्ग पर आने वाली परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करने का ज्ञान दे रहे हैं, इस दौरान एक हवन कुंड बनाया गया था जिसमें सभी ने जीवन में दुख देने वाली बुराईयों को उसमें अर्पण किया।
पड़रिया गांव में हुई भागवत कथा के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सेवाकेंद्र से जुड़ी माताओं ने शामिल होकर अधिक से अधिक संख्या में भागवत कथा का लाभ लेने का आह्वान किया, इस कथा के द्वारा लोगों को आत्म ज्ञान और परमात्म ज्ञान के साथ – साथ जीवन में श्रेष्ठ कर्म करने की शिक्षा भी मिली।