Madhya Pradesh

“आध्यात्मिक ज्ञानोदय द्वारा स्वर्णिम संसार” थीम के अंतर्गत मध्य प्रदेश में राजगढ़ सेवाकेंद्र की 37वी वर्षगांठ दीप प्रज्वलन एवं केक कटिंग कर मनाई गई विशेष “शिवाशीष” कार्यक्रम में जहाँ बीके सदस्यों और अतिथियों का बैंड बाजे के साथ, पकड़ी पहनाकर स्वागत सत्कार हुआ वही कृष्ण-अर्जुन गीता संवाद नृत्य नाटिका एवं विविध प्रस्तुतियों ने समा बांधा।
कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राशिद जमील, धाकड़ समाज कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोना सुस्तानी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र दांगी, इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, ट्रांसपोर्ट विंग की ज़ोनल कोआर्डिनेटर बीके अनीता, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु, समेत कई विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति रही