Madhya Pradesh
1 min readमध्यप्रदेश के छतरपुर में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शैलजा ने ‘पवित्रता ही सुख-शांति की जननी है’ इसका संदेश दिया, इस अवसर पर श्री लक्ष्मी, श्री सरस्वती और श्री गणेश की चैतन्य मनोरम झांकी के सभी ने दर्शन किए साथ ही उनकी आरती की, वहीं नन्हें बाल कलाकारों ने बहुत ही सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में विशेष रुप से जेलर राम शिरोमणी पांडे, एस.पी. निरंजन, जगत सिंह चैरसिया, राजेश रुपालिया, संजय मिश्रा, प्रेम वर्मा मौजूद थे। इस दौरान बीके रमा ने पर्व की बधाई देते हुए उसका आध्यात्मिक रहस्य सभी को बताया।