Korba, Chhattisgarh
बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए ई कैंप का आयोजन छत्तीसगढ़ में कोरबा के बाल्को सेवाकेंद्र द्वारा किया गया जिसके अगले सेशन में सेव एनिमल्स, सेव ह्यूमिनिटी विषय पर दिल्ली में मोंटफोर्ट नर्सरी स्कूल के पूर्व हेडमिस्ट्रेस शीला मसीह ने बड़े रोचक ढ़ंग से बच्चों को कहानी व कविता के माध्यम से बताया कि पशु, पक्षियों की रक्षा करना मानवता की रक्षा करने जैसे है इसके साथ ही उन्होंने कई जानवरों के चित्र सहजता से बनाना सिखाए