Korba, Chhattisgarh

छ.ग. में कोरबा के बाल्को सेवाकेन्द्र द्वारा नौनिहालों के लिए व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन ऑनलाइन किया गया, इस शिविर बच्चों को प्रेरित करने के लिए मुम्बई से प्रेरक वक्ता बीके रितु को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। इस दौरान बीके रितु ने फ्लाई हाई विषय पर चर्चा करते हुए बच्चों को हर परिस्थिति में अपने मन को शांत रख खुश रहने की प्रेरणा दी। आगे सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके विद्या ने बच्चों को परमात्मा के सत्य स्वरुप से अवगत कराया।
इस शिविर में अन्य कई सत्र भी आयोजित किए गए थे जिनका बच्चों ने भरपूर लाभ लिया। इस दौरान बाल्को समेत देश के अन्य कई राज्यों से भी 500 से अधिक बच्चों ने शिविर में विशेष रुप से सहभागिता की और अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने के गुर सीखे।