Program for Environmental Protection on “World Environment Day” in Korba, Chhattisgarh
अन्तर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा सेवाकेंद्र द्वारा नशामुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण जन–जागृति सप्ताह मनाया गया। इस अभियान का शुभारंभ सांसद बंसीलाल महतो समेत अनेक चिकित्सकों व वरिष्ठ नागरिकों ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया वहीं गांव वासियों को पौधे वितरित कर पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया। इसके साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों व सदस्यों ने पौधारोपण किया।
इसी श्रृंखला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अक्षय हॉस्पिटल के डॉ. के सी देवनाथ, डॉ एस एस सब्बरवाल समेत अनेक चिकित्सकों द्वारा 70 मरीजों का परीक्षण कर गांववासियों को दवा भी वितरित की गई। वहीं बाल्को सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके सुनीता ने मन की शांति के लिए राजयोग का अभ्यास कराया।