Korba, Chhattisgarh

छ.ग. के कोरबा स्थित विश्व सद्भावना भवन में मीडिया सेमिनार एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका शुभारम्भ राज़ी खुशी मासिक पत्रिका के सम्पादक कमल दीक्षित, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष किशोर शर्मा तथा संरक्षक कमलेश यादव, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा, आधार स्तम्भ के सम्पादक प्रदीप महतो, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिंदु ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मूल्यनिष्ठ समाज के लिए मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने विचार रखे और बताया कि पत्रकारिता की गरिमा समृद्धि से न जोड़ वास्तविकता को उभारने के प्रयास में होना चाहिए, वहीं बीके बिंदु ने समाज में बदलाव लाने के लिए सकारात्मकता की ओर कदम बढ़ाने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम के अंत में सभी को शाल ओढ़ाकर एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।