Khargone, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के खारगोन सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके किरण ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, पी.डब्ल्यू.डी मिनिस्टर सज्जन वर्मा से मुलाकात की और ईश्वरीय संदेश दिया, आगे तस्वीरें दिखा रहे है खारगोन सेवाकेन्द्र की जहां स्नेह मिलन कार्यक्रम में आए सांसद गजेन्द्र पटेल, भीकनगांव की विधायिका झुमा सोलंकी तथा बीजेपी ज़िलाध्यक्ष परसराम चौहान को ईश्वरीय संदेश देते हुए सौगात भेंट की।