Kanker, Chhattisgarh
इसके अलावा कांकेर में भी पीस मैसेंजर बस द्वारा भारतीय संस्कृति के मुलभुत गुणों को एक बार फिर उजाकर करने का प्रयास किया गया. कांकेर के बस स्टैंड पर आयोजित इस कार्यक्रम का इस्लामी कमेटी के अध्यक्ष सरवर अलीखान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं सिंध समाज अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त लालवानी, अभियान प्रमुख बीके रश्मि, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रामा समेत कई गणमान्य अतिथियों ने दीप जलाकर शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट कर सम्मानित किया गया वही दिलीप सोनी द्वारा युवा वर्ग के लिए स्वनिर्मित गीतों की सीडी का विमोचन भी किया गया।
वही आगे चारामा स्थित सांस्कृतिक रंग मंच में युवा यात्री भाई बहानो का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में समाज सेवी नारायण पंजवानी, वरिष्ठ नागरिक उत्तम साहू, मनोवैज्ञानिक बीके रश्मि, हरियाणा से सॉफ्टवेयर इंजिनियर बीके कमल स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके युस समेत कई बीके सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे. इस मौके पर युवाओं को चरित्र निर्माण एवं सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया गया वही अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।