Jharkhand
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/11/1-02.-Ranchi-Jharkhand-5.jpg)
झारखण्ड के रांची सेवाकेन्द्र पर दीपोत्सव समारोह में सतयुगी स्वर्ग का दृश्य दर्शाते हुए श्री लक्ष्मी नारायण तथा देवी देवताओं की चैतन्य झांकियों के समक्ष आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा एवं समाज सेविका डॉ. महुआ मांझी, मैनेजमेंट कॉलेज पुनदाग के निदेशक डॉ. मुखलाल सिंह, जिल़ा सम्पर्क पदाधिकारी ईषा खंडेलवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता वी. शिवनाथ, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके निर्मला मुख्य रुप से मौजूद थी।
कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि राजयोग के माध्यम से हमें अपने अन्दर का अंधकार मिटाने का मौका मिलता है और ईश्वरीय ज्ञान का प्रकाश ही स्वच्छता और पारदर्शिता लाएगा। इस दौरान बीके निर्मला ने आध्यात्मिक रीति से दीपावली पर्व मनाने का सभी से आह्वान किया।