Jharkhand
इसी तरह रामगढ़ कैंट में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्र पर आयोजित आध्यात्मिक दीपावली मिलन कार्यक्रम का उद्घाटन करने आए नगर पालिका उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, वार्ड कमीशनर संजीत कुमार, सेन्ट्रल कोल फील्ड लिमिटेड से डॉ. अशोक के. चैधरी और मालती चैधरी एवं बीके निर्मला ने ज्ञान का दीप जलाने की बात कही, वहीं ज्ञानरत्न धन की कामना करते हुए सभी ने दीपक जलाए।