Jharkhand

झारखण्ड के साहेबगंज सेवाकेन्द्र द्वारा अधिवक्ता संघ में सकारात्मक चिंतन एवं तनाव मुक्त जीवन विषय पर आयोजित कार्यशाला में कोलकाता के बारानगर सेवाकेन्द्र से बीके पिंकी ने की शिरकत, कई गतिविधियों के माध्यम से तनाव प्रबंधन की सिखाई कला, इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेन्द्र से बीके बिंदु, बीके नीतु, बीके प्रवीण समेत अन्य सदस्य रहे उपस्थित।