Jabalpur, Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में जबलपुर के नेपियर टाउन सेवाकेन्द्र पर मेरा देश मेरी शान पर्यटन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम समन्न हुआ, जहां मुम्बई से आई अभियान की सदस्या बीके प्रशांति ने कहा कि समाज में नकारात्मकता का दूर होना अति आवश्यक है। आगे मौजूद अतिथियों में विधायक विनय सक्सेना, उद्योगपति नरेश ग्रोवर तथा रवीन्द्र गुजराल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम रावत, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके भावना ने भी अपने विचार व्यक्त किए और पर्यावरण संरक्षण और वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरुक किया। आपको बता दें. देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने एवं भारत की अमूल्य धरोहर एवं संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गई है।