Indore, Madhya Pradesh

ब्रह्माकुमारीज इंदौर जोन एवं यूथ विंग द्वारा ओपन द् हार्ट लव फॉर नेचर विषय पर को लेकर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित की गई। जिसमें इंटरनेशनल योग गुरु तथा हेल्थ एडवाइजर विश्वास डांगे, इ.एच.एस. कंसल्टेंट के डायरेक्टर डॉ. मनीष चांडेकर समेत इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता समेत यूथ विंग के कई वरिष्ठ सदस्यों ने विशेष रुप से सहभागिता की।