Indore, Madhya Pradesh
मेरा परिवार शक्ति का सुरक्षा चक्र विषय पर ब्रहाकुमारीज़ के युवा प्रभाग और इंदौर ज़ोन द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें सेंटर फॉर इंटररिलीजियस हार्मनी एण्ड पीस के डायरेक्टर पीयूष लाकड़ा ने कहा कि परिवार में कई बातें शब्दों के बारे में सिखाया नहीं जाता बल्कि हम देखकर सिखते हैं वहीं राजस्थान में युवा प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके ममता और छत्तीसगढ़ के धमतरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता ने पारिवारिक मूल्यों के बारे में बताया जिसके आधार पर परिवार सुखदायी बन सकता है।
इसके साथ ही प्रभाग के एक्जेकेटिव प्लैनिंग कमीटी मेंबर बीके जीतू, ज़ोनल कॉर्डिनेब्र बीके छाया और कमीटी मेंबर बीके मीतू ने भी विषय को लेकर खुलकर बात की और संबंधों में समीपता लाने उन्हें मधुर बनाने के टिप्स दिए