Indore, Madhya Pradesh

इंदौर के ओम् शान्ति भवन स्थित ज्ञान शिखर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध हृदयरोग चिकित्सक मेदान्ता अस्पताल के डॉ. भरत रावत, सोडानी डायग्नोस्टिक के डॉ. राजेन्द्र सोडानी, डॉ. साधना सोडानी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गिरीश टॉवरी, डॉ. संगीता टावरी, इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अनीता, मेडिकल प्रभाग की क्षेत्रीय संयोजिका बीके उषा मुख्य रुप से मौजदू थी।
शिविर में अतिथियों ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि मानव शरीर में ही रक्त निर्माण होता है, इससे ज़रुरतमंद लोगों को जीवन मिल सकता है, इसलिए रक्तदान कर ये महान कार्य सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
इस दौरान निःशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर में भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अनी आंखों की जांच कराई। शासकीय डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. देशराज जैन, विनायक नेत्रालय के मेडिकल निदेशक एवं सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सोलंकी, लायन्स क्लब ऑफ इंदौर ज़ोन की अध्यक्षा सुशीला मेहता एवं डॉ. गिरीश टॉवरी की मुख्य मौजूदगी रही।