Indore, Madhya Pradesh
जब हम दूसरों को अपने दुख का कारण मानते हैं तो वहीं से तनाव की शुरूआत होने लगती है और हम हर क्षेत्र में असफल होने लगते हैं इसलिए तनाव को समाप्त कर जीवन में सफलता कैसे पाएं इस पर विस्तृत रूप जानकारी देने के लिए इंदौर में ज्ञान शिखर के ओम प्रकाश भाईजी सभागार में सात दिनों के लिए जीवन सफलता की ओर विषय पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई विशिष्ट लोग मौजूद रहे। इस मौके पर इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय संयोजिका बीके हे मलता, राजयोग शिक्षिका बीके रूही और बीके रानी ने भी तनाव से मुक्ति पाने की विधि बताई।