Indore, Madhya Pradesh
मेरा भारत स्वर्णिम भारत आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी बस अभियान के इंदौर पहुचंने पर श्री बनवारीलाल जाजू सभाग्रह और लोखंडे हॉल में भव्य सम्मेलन आयोजित किये गये प्रेम नगर सेवाकेंद्र द्वारा श्री बनवारीलाल जाजू सभाग्रह में आयोजित सम्मेलन का विषय था ‘लिविंग हैल्दी लाईफ’ जिसमें महेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप धूत, इंटरनेशनल नेचरोपेथी एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ. ए.के. जैन, प्रेमनगर गुरूद्वारा के प्रतिनिधि सुरजीत सिंह टुटेजा, प्रेमनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शशी समेत अभियान यात्रियों ने सभा को संबोधित किया। सम्मेलन के अंत में शिवध्वज फहराया गया और सभी को जीवन में नैतिक मूल्य, स्वच्छता और सकारात्मक चिंतन जैसे गुणों को धारण करने की प्रतिज्ञा भी करायी गयी।
ऐसे ही लोखंडे हॉल में पहुंचने पर अभियान का स्वागत किया तत्पश्चात ‘आओ चुनौतियों को स्वीकार करें’ विषय पर अयोजित इस कार्यक्रम का शिवध्वज फहराकर शुभारंभ किया गया
तिलक, बैज़ और पुष्प गुच्छो से यात्रियों के स्वागत के पश्चात बीके सीमा द्वारा अभियान के लक्ष्य की विस्तार से जानकारी दी गयी तो वहीं बीके प्रतिमा ने कार्यक्रम के विषय पर संबोधित करते हुए आंतरिक गुणों द्वारा परिस्थितियों का सामना करने की कला सिखायी जिसका शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रत्नेश खरे, लोकमान्य शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष तुषार ठाकुर समेत कई गणमान्य लोगों ने लाभ लिया।