Indore, Madhya Pradesh

इंदौर के न्यूपलासिया में डिवाइन विज़डम नामक स्प्रीचुअल आर्ट गैलरी का राजयोगिनी दादी जानकी ने वरिष्ठ पदाधिकारीयों की उपस्थिति में किया उद्घाटन दादी ने कहा दुविधा और समस्यों से घिरे 21वीं शताब्दी के मनुष्यों को आध्यात्मिक समझ देने के लिए इस भव्य और आधुनिक गैलरी का किया गया है निर्माण मनुष्य इन चित्रों में छुपे रहस्यों को अगर समझें तो निश्चित तौर पर वर्तवान और भविष्य की सभी समस्याओं से पा सकता है निज़ात।