Indore, Madhya Pradesh

इंदौर हॉस्टल के नाम से प्रसिद्ध दिव्य कन्या छात्रावास के 36 साल पूरे होने का जश्न विश्व की सबसे स्थिर बुद्धि की महिला एवं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
दादी ने सभा में मौजूद सभी को सफलता का रहस्य बताते हुए कहा कि मैं सदा याद रखती हूं कि मैं कौन और मेरा कौन यह बात सदा याद रखती हूं वहीं संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, ज्ञानामृत पत्रिका के संपादक बीके आत्मप्रकाश, शांतिवन के आवास निवास के प्रभारी बीके देव, प्रयागराज सबज़ोन प्रभारी बीके मनोरमा, बीके सविता, बीके रूक्मिणी, दिव्यकन्या छात्रावास की संचालिका बीके करूणा, इंदौर ज़ोन की मुख्य संयोजिका बीके हेमलता की मौजूदगी में छात्रावास की कुमारीयों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।