Indore, Madhya Pradesh

इंदौर के नेमावर रोड पर पांच एकड़ में बनने वाले विशाल भवन शिव शक्ति सरोवर रिट्रीट सेंटर का भी दादी जानकी ने अनावण कर इस भवन के निर्माण की नींव रखी.
सबसे पहले दादी जी ने शिवध्वजारोहण किया इसके बाद शिलालेख पट्टिका का उद्घाटन करके रिट्रीट सेंटर बनने का मार्ग प्रसस्त किया तत्पश्चात विधिपूर्वक दादी जी ने पूजन सम्पन्न किया इस दौरान एक भव्य पब्लिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था जिसमें संस्थान के और इंदौर ज़ोन के वरिष्ठ पदाधिकारीओं को दादी ने संबोधित करते हुए कहाकि सच्चा इंसान वो जो सच्चाई, सफाई और सादगी से जीवन व्यतीत करे। दादी के संबोधन के पश्चात इंदौर ज़ोन की प्रभारी बीके आरती और ग्वालियर खंडपीठ के पूर्व न्यायधीश बी.डी. राठी ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।