Indore, Madhya Pradesh

इंदौर.. जहां ज़ोन की ईश्वरीय सेवाओं की स्वर्ण जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। यह समारोह तब अंतर्राष्ट्रीय हो गया जब ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख 104 वर्षीय राजयोगिनी दादी जानकी जी., एमपी के शिक्षामंत्री जीतू पटवारी के साथ लंदन के मेयर राजेश अग्रवाल भी दादीजी का आशिर्वाद लेने पहुंचे। रायपुर प्रवास के बाद सीधे इंदौर पहुंची दादी जानकी ने स्वर्ण जयंती आध्यात्मिक समारोह को सम्बोधित करते हुए दादी ने कहा कि जीवन को सुखमय बनाने के लिए सच्चाई, सफाई और सादगी होना ज़रुरी है।
इस भव्य समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि ये बहुत गौरव की बात है कि ये बहने समाज को दिशा देने और परिवर्तन लाने में जुटी हैं, अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि दादी का जीवन हमारे लिए मिसाल है। वहीं लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए लंदन में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा की जा रही सेवाओं को सराहा, इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी की भी विशेष तौर पर मौजूदगी रही।
इस अवसर पर माननीय अतिथियों समेत ब्रह्माकुमारीज़ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में शक्ति निकेतन की कन्याओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों से समा बांध दिया, आगे इन कुमारियों द्वारा भारत माता से लेकर भारत देश की महिमा का वर्णन अपनी प्रस्तुति में किया, आगे नारी शक्ति तथा दादी जानकी के व्यक्तित्व पर बहुत ही सुन्दर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दादी जानकी को मंच पर उपस्थित होने पर मजबूर कर दिया।