Indore, Madhya Pradesh

इसी क्रम में रक्त दान शिविर का उद्घाटन लॉयन्स क्लब की डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डॉ. साधना सोडानी, सेन्ट्रल लैब की डॉ. विनिता कोठारी, इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, समाज सेवी रतन लाल गुप्ता, मंजू झवर की विशेष मौजूदगी रही, जहां अपनी शुभआशाएं व्यक्त करते हुए सभी विशिष्टजनों ने बताया कि रक्तदान द्वारा किसी बीमार या ज़रुरतमंद व्यक्ति की सहायता कर नया जीवन बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के बाद कई युवाओं ने रक्तदान कर मदद देने का प्रयास किया।