Indore, Madhya Pradesh
इंदौर के गंगोत्री विहार में सेवाकेन्द्र द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु इंदौर शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर को कम करने के लिए राजयोग सकाश द्वारा सड़क सुरक्षा मनसा सेवा का प्रयोग तफरी गार्डन में किया गया। इस दौरान धार रोड जवाहर टेकरी से ग्राम पंचायत सिंहासा एवं नावदा पंथ से हेते हुए बेहतर ट्रैफिक बेहतर इंदौर नामक अभियान के अन्तर्गत रैली निकाली गई।
इस अवसर पर सरपंच घनश्याम पटेल ने इस प्रयास की सराहना की, मौके पर बीके सीमा, बीके प्रतिमा एवं बीके ललिता उपस्थित थी।