Indore, Madhya Pradesh
समाज में व्याप्त अंधविश्वास, सामाजिक कुरीतियां एवं व्यसन मुक्ति इन गहन विषयों पर विशेष जनजन में जागृति लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है संस्थान के युवा प्रभाग की ओर से पुरे देशभर में चलाए जा रहे.. अखिल भारतीय बस प्रदर्शनी ‘मेरा भारत स्वर्णिम भारत‘ अभियान के तहत इंदौर में ज्ञान शिखर के ओमप्रकाश भाईजी सभागार में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आगाज दीप प्रज्वलन कर हुआ जिसके द्वारा, इन बातों का शिकार बने लोगों को बहार निकला जा सके।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा देकर उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनाना है। स्वर्णिम भारत, विश्व गुरु की महिमा को पुनःस्थापित करना है.. आगे कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में बीके कृति ने जानकारी दी तो वही इंदौर जोन की क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, सहायक युक्त वीरेन्द्र सिंह ने अपने विचार रखे।