Gwalior, Madhya Pradesh

सब कुछ साफ साफ और सकारात्मक तरीके से देखने के लिए मन दर्पण की तरह होना चाहिए… जिसका एकमात्र आधार है आध्यात्मिकता… मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर वासियों को आध्यात्मिकता की गहराई में डूबने का अनोखा अवसर मिला है… क्यूंकि ग्वालियर व्यापार मेला में संस्थान द्वारा आदर्श जीवन आध्यात्मिक प्रदर्शनी का भव्य शुभारम्भ हुआ…
एंकरः प्रदर्शनी का उद्घाटन जहाँ एकॉउंटेन्ट जनरल जयदीप शाह, ग्वालियर मेला सचिव टी सी वर्मा, प्रदर्शनी प्रभारी आर एस तोमर, मेला मीडिया प्रभारी विजय पांडेय, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आदर्श के हाथों हुआ वही बड़ी संख्यां में स्थानीय लोगों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्वयं का और परमात्मा का सच्चा परिचय लिया साथ ही राजयोग की विधि और उसके लाभों की जानकारी ली…